Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India: Price & Specifications

Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India
Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India

Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India: दोस्तों वनप्लस कंपनी अपने nord सीरीज के अंतर्गत भारतीय बाजार में गजब का स्मार्टफोन Oneplus Nord Ce4 Lite लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर कीमत भी सामने आ गयी है। फ़ोन में 8GB का वर्चुअल रैम के साथ 8GB रैम है। 5000 mAh की बैटरी के साथ कीमत का खुलासा हो गया है जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से।

आपको बता दें वनप्लस पहले भी अपने nord series की ओर से कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है।वनप्लस एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी है। जो हाल ही में Oneplus Nord Ce4 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। ये स्मार्टफोन 4 अप्रैल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहली बार सेल होगा। फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा और गजब का कैमरा भी होगा। आगे जानेंगे Oneplus Nord Ce4 Lite Launch Date in India और Specifications के बारे में इस लेख के माध्यम से।

Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India

अगर बात की जाए Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India के बारे में तो कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर, लेकिन इस स्मार्टफोन के लीक्स धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया के प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में मई 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है।

Oneplus Nord Ce 4 Lite Specifications

दोस्तों यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 7s जनरेशन 2 के चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। बताया जा रहा यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे पस्टल लाइम और क्रोमटिक ग्रे कलर शामिल हैं। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 108MP प्राइमरी कैमरा 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए
गये है।

Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India
Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India
CategorySpecification
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Dual SimYes
Sim SizeNano SIM
Device TypeSmartphone
Dimensions165.5 x 76 x 8.3 mm (6.52 x 2.99 x 0.33 in)
ColorsPastel Lime, Chromatic Gray
Display TypeColor IPS Screen (1B Colors)
TouchYes, 380 Hz Touch Sampling Rate
Size6.74 inches
Resolution1080 x 2400 pixels
Refresh Rate120 Hz
Glass TypeCorning Gorilla Glass
FeaturesSupport sRGB, Display P3, 550 nits (typ), 680 nits (peak)
NotchYes, Punch Hole
RAM8 GB
Expandable RAMUpto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage128 GB
Storage TypeUFS 2.2
Card SlotYes, (Hybrid Slot), up to 1 TB
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
5GYes
VoLTEYes, Dual Stand-By
GPSYes, with GPS, BDS, GLONASS, GALILEO, QZSS
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
Sensorsaccelerometer, gyro, proximity, compass
3.5mm Headphone JackYes
Water ResistanceYes
IP RatingIP55
Dust ResistantYes
Extra FeaturesDual Stereo Speakers, Noise cancellation support
Rear Camera108 MP f/1.8 (Wide Angle), 2 MP f/2.4 (Macro), 2 MP f/2.4 (Depth Sensor)
Rear Camera FeaturesAI Scene Enhancement, Dual-view Video, HDR, Nightscape, Portrait mode, Pano, Macro, Slo-mo, Time-lapse, Text-scanner, Retouching, Filters
Rear Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front Camera16 MP f/2 (Wide Angle) with Screen Flash
Front Video Recording1080p @ 30 fps FHD
OSAndroid v14
Custom UIOxygenOS 14.1
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen1
CPU2.4 GHz, Octa Core Processor
GPUAdreno 662
Battery TypeNon-Removable Battery
Battery Size5000 mAh
Fast ChargingYes, 80W Fast Charging
Reverse ChargingYes

Oneplus Nord Ce 4 Lite Battery & Charger

आपको बता दें ख़बरों के अनुसार इस जबरदस्त स्मार्टफोन Oneplus Nord Ce 4 Lite में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जायेगी। जो की एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर के साथ मिलेगा। इससे फ़ोन को चार्ज करने में केवल 32 मिनट्स लगेंगे। साथ ही यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

Oneplus Nord Ce 4 Lite Camera

Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India
Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India

Oneplus के इस स्मार्टफोन में रियर में 108 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जो की OIS के साथ आएगा। इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे जैसे की एआई सीन एन्हांसमेंट, ड्यूअल-व्यू वीडियो, एचडीआर, नाइटस्केप, पोर्ट्रेट मोड, पैनो, मैक्रो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स। बात की जाए इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 MP का सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ़्लैश के साथ मिलेगा।

Oneplus Nord Ce 4 Lite Display

Oneplus Nord Ce 4 Lite में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल होगा, जिसमें 1080 x 2400 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ 390ppi का पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलेगा। यह फ़ोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास और पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें अधिकतम पीक ब्राइटनेस 680 निट्स और 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

Oneplus Nord Ce 4 Lite RAM & Storage

इस गजब के स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जो इस फ़ोन को फ़ास्ट और डाटा को सेव रखेगा। इसी के साथ एक हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा जिसमें स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

  • उम्मीद है आपको ये ब्लॉग Oneplus Nord Ce 4 Lite Launch Date In India और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए सब्सक्राइब कीजिये।

यह भी पढ़े 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now