Hero Xtreme 160R 4V Features: Price, Engine And Specifications

Hero Xtreme 160R 4V Features
Hero Xtreme

Hero Xtreme 160R 4V Features: दोस्तों भारत में एक से एक धाकड़ बाइक्स आये दिन लॉन्च होती रहती हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में एक शानदार मोटरसाइकिल जो 160 सीसी की सेगमेंट में आने वाली बेहतरीन बाइक्स में से एक है। इस बाइक में 2 फेस का Bs6 इंजन दिया हुआ है। गजब के 3 वेरिएंट और 4 बेहतरीन कलर के साथ ये बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध है। कीमत और इसके Hero Xtreme 160R 4V Features की पूरी जानकारी दी गयी है।

Hero Xtreme 160R 4V Features

अगर बात की जाये Hero Xtreme 160R 4V Features के बारे में तो इस धाकड़ बाइक में काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे की नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीर, डिजिटल ट्रिप मीटर,इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, एक डिस्प्ले और अन्य फीचर्स भी हैं जो इस प्रकार हैं एलईडी टर्न सिंगल लैंप, लौ फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट जैसे बढ़िया फीचर की सुविधा भी मिलती है।

Hero Xtreme 160R 4V Features
Hero Xtreme
FeatureDetails
ABSDual Channel
Mobile ConnectivityBluetooth
NavigationYes
Service Due IndicatorYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
Navigation AssistYes
Calls & MessagingYes
Additional FeaturesSwing Arm – Box Type (50*30 mm Rectangle Tube) Connect 2.0 (LIVE TRACKING, REMOTE IMMOBILIZATION, VEHICLE DIAGNOSTIC, FIND MY BIKE, PANIC ALERT + 20 More Features)
Seat TypeSplit

Hero Xtreme 160R 4V On Road Price

आपको बता दें Hero Xtreme 160R 4V के पहले वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 1,51,459 लाख रुपया है। बात करें इसके दूसरे वेरिएंट की तो उसकी कीमत 1,57,551 लाख रुपया है। इसके तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,61,649 लाख रुपया है जो सबसे महंगा है। यह बाइक चार वैरिएंट्स के साथ आती है मैट स्टेट ब्लैक, पैरेलेल रेड, मैट स्टेट ब्लैक प्रीमियम और शूटिंग नाईट स्टार जैसे कलर मिलते हैं।

Hero Xtreme 160R 4V Specifications

दोस्तों इस धाकड़ बाइक का कुल वजन 144 किलो का है और साथ ही इसकी सीट हाइट 795 mm की है। Hero Xtreme 160R 4V के इंजन की बात की जाए तो इसमें 163 सीसी का 4 स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन है और यह इंजन 16 Nm की टॉर्क के साथ 16.9 की Ps के मैक्स पावर को जेनरेट करता है। यह बाइक 45 किलोमीटर का गजब का माइलेज भी देता है। बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक भी कंपनी देती है।

Hero Xtreme 160R 4V Features
Hero Xtreme
SpecificationDetails
Mileage (Overall)48.28 kmpl
Displacement163.2 cc
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled, 4 Valve
No. of Cylinders1
Max Power16.9 PS @ 8500 rpm
Max Torque14.6 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity12 L
Body TypeSports Bikes

Hero Xtreme 160R 4V Rivals

यह बाइक भारतीय TVS Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar N160 जैसी बाइक्स से मुकाबला करती है।

Hero Xtreme 160R 4V Suspension and brake

बात की जाए Hero Xtreme 160R 4V के सस्पेंशन एंड ब्रेक की तो इसमें आगे की और स्टैण्डर्ड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की और 7 स्टेप अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशंन के साथ इसको जोड़ा जाता है और ब्रैकिंग के कार्यो को करने के लिए इसमें ड्यूल चॅनेल एबीएस के साथ दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गयी है।

  • उम्मीद है आपको ये ब्लॉग Hero Xtreme 160R 4V Features और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए सब्सक्राइब कीजिये।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now