Apple Vision Pro Launch Date: Price और Specifications जानकर हो जाओगे हैरान!

Apple Vision Pro Launch Date
Apple Vision Pro

दोस्तों अभी हाल ही में Apple ने अपना नया Apple Vision Pro Launch Date किया है। जो देखने में काफी अट्रैक्टिव सा डिवाइस लगता है। यह एक ऐसा हेडसेट है जो आपको न सिर्फ वर्चुअल दुनिया का अनुभव कराएगा बल्कि ऑगमेंटेड दुनिया का भी अनुभव आप कर सकेंगे। यूँ कहे तो आपको इसके इस्तेमाल से ऐसा लगेगा मानो आप असली दुनिया के साथ साथ वर्चुअल दुनिया को भी अपनी आँखों के सामने देख रहे हों। आपको लगेगा मनो आप अपने हाथों से डिजिटल दुनिया को कंट्रोल कर पा रहे हैं।ऐसी ही कई विषेशताओं वाला ये डिवाइस की Apple Vision Pro Launch Date आ चूका है।

चलिए मान लेते हैं आप अपने घर में घूम रहे हैं ,और आपको खूबसूरत जगहों पर घूमने का मन हो रहा तो आप घर में बैठे बैठे ही इस को अपनी आंखों पर पहन कर उन खूबसूरत जगहों का आनंद उठा सकते हैं ऐसा लगेगा जैसे आप रियलिटी में घूम रहे हैं। चाहे तो आप कोई फिल्म जो आपका देखने का मन हो तो आप Apple Vision Pro की मदद से इसके शानदार इफेक्ट्स का आनंद उठा सकते हैं। चलिए Apple Vision Pro Launch Date के बारे में और जानते हैं.

Apple Vision Pro Video: वीडियो की मदद से इसको जानने की कोशिश करते है।

Apple Vision Pro एक ऐसी डिवाइस है जो काफी एडवांस है यह आपको ऐसा महसूस कराएगा जैसे आप डिजिटल वर्ल्ड में नहीं रियल वर्ल्ड में हो आप अपने हाथों और आंखों से इसको कंट्रोल कर पाएंगे।

Apple Vision Pro

Apple की कंपनी अपने शानदार क्रिएशन व एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है विश्व भर में लोग इसके प्रोडक्ट्स के दीवाने हैं ऐसे में Apple Vision Pro में 3d कैमेरा भी है जो लोगों में Apple के लिए एक नई हाइप क्रिएट कर सकता है।

Apple Vision Pro Launch Date: Specifications

Apple ने ये कमाल का डिवाइस को AR और VR काफी दमदार तकनीक के साथ Launch किया है। इसमें आप बिना स्क्रीन पर टच किये अपने हाथों के और आँखों के इशारों से चला पाएंगे। ये मल्टीटच इंटरफेस के साथ आएगा। और जानकारी के लिए आप Apple Vision Pro specification टेबल देख सकते हैं-

Apple Vision Pro Specifications
Capacity256GB, 512GB, 1TB
Display23 million pixels, 3D display system, Micro‑OLED, 7.5‑micron pixel pitch, 92% DCI‑P3, Supported refresh rates: 90Hz, 96Hz, 100Hz, Supports playback multiples of 24fps and 30fps for judder‑free video
Video MirroringUp to 720p AirPlay for mirroring to AirPlay‑enabled devices (iPhone, iPad, Mac, Apple TV, Smart TV)
ChipsM2 chip: 8‑core CPU, 10‑core GPU, 16‑core Neural Engine, 16GB unified memory; R1 chip: 12‑ms latency, 256GB/s memory bandwidth
CameraStereoscopic 3D main camera system, 18 mm, ƒ/2.00 aperture, 6.5 stereo megapixels
SensorsTwo high‑resolution main cameras, Six world‑facing tracking cameras, Four eye‑tracking cameras, TrueDepth camera, LiDAR Scanner, Four inertial measurement units (IMUs), Flicker sensor, Ambient light sensor
Optic IDIris‑based biometric authentication, Encrypted Optic ID data, Secures personal data within apps, Supports purchases from iTunes and App Store
Audio TechnologySpatial Audio with dynamic head tracking, Six‑mic array with directional beamforming, Supports ultra‑low‑latency connection to AirPods Pro (2nd gen) with MagSafe Charging Case (USB‑C)
Audio PlaybackAAC, MP3, Apple Lossless, FLAC, Dolby Digital, Dolby Digital Plus, Dolby Atmos
Video PlaybackHEVC, MV‑HEVC, H.264, HDR with Dolby Vision, HDR10, HLG
BatteryUp to 2 hours of general use, Video watching up to 2.5 hours, Can be used while charging
Connectivity and WirelessWi‑Fi 6 (802.11ax), Bluetooth 5.3
Operating SystemvisionOS
InputHands, Eyes, Voice
Supported Input AccessoriesKeyboards, Trackpads, Game controllers
Interpupillary Distance (IPD)51–75 mm
Device Weight21.2–22.9 ounces (600–650 g)
AccessibilityVarious features for vision, hearing, mobility, and learning support
Built‑in AppsVarious apps including App Store, Files, Keynote, Music, Safari, etc.
In the BoxApple Vision Pro, Cover, Dual Loop Band, Battery, Light Seal Cushion, Polishing Cloth, 30W USB‑C Power Adapter, USB‑C Charge Cable (1.5m)
Electrical and Environmental RequirementsOperating ambient temperature: 32º to 86º F (0º to 30º C), Storage temperature: −4º to 113º F (−20º to 45º C), Relative humidity: 0% to 95%
Apple Vision Pro and the EnvironmentDesigned with environmental features like recycled materials, smarter chemistry, green manufacturing, and responsible packaging

Apple Vision Pro Launch Date: Price

जैसे ही Apple ने Apple Vision Pro launch Date की घोषणा की वैसे ही Apple Vision Pro Price को लेकर लोगों में काफी होड़ मच गयी है। फ़िलहाल भारत में तो ये कमाल का डिवाइस के प्राइस को लेकर कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आयी है पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 3 लाख के आस पास मानी जा सकती है। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं के भारत में इसकी कीमत कितनी होने वाली है।

Apple Vision Pro Launch Date

दोस्तों ये कमाल का डिवाइस जल्द ही 2 फरवरी को Launch होने वाला है। इसके दमदार फीचर्स को एक्सपीरियंस करने के लिए अभी से ही लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद है के अपनी स्मार्ट टेक्नोलॉजी से ये काफी धूम मचाएगा।

Conclusion

Apple Vision Pro एक दिल को बाने वाला एक डिवाइस है जिसको काफी लोग इस्तमाल कर रहे है। प्राइस की बात की जाए तो यह थोड़ा एक्सपेंसिव है। बाकि स्पेसिफिकेशन देखने के बाद अगर आप के बजट में ये डिवाइस है तो आप जरूर इसे ले सकते है।

  • उम्मीद है आपको ये ब्लॉग Apple Vision Pro Launch Date और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए सब्सक्राइब कीजिये।

यह भी पढ़े 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now