Murder Mubarak Movie Star Cast: दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना इतने लम्बे समय के बाद 90s के दशक की सुपरस्टार अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। जो की एक सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी हुई फिल्म होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे Murder Mubarak Movie Star Cast करिश्मा कपूर ने इससे पहले 2012 में इश्क़ फिल्म की थी इसके बाद ये किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आयी।
Murder Mubarak Movie Star Cast में करिश्मा कपूर के अलावा साराअली खान के अलावा अन्य बेहतरीन कलाकार दिखाई देंगे जो इस फिल्म में चार चाँद लगा देंगे। अभी हाल ही में Murder Mubarak Release Date Out हो चुकी है। चलिये अब आगे Murder Mubarak Release Date Out और Murder Mubarak Star cast के बारे में अच्छे से जानते हैं।
बात की जाए Murder Mubarak Teaser की तो देखने में टीज़र सस्पेंस से भरा मालूम पड़ रहा है। फिल्म के टीज़र की शुरुआत पंकज त्रिपाठी Murder Mubarak Movie Star Cast से होती है जो एक कहानी सुनाते नज़र आ रहे जो सात लोगों के बारे में होगी और उनसे जुड़े रहस्यों को खोलेगी। फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया ने फिल्म में सभी किरदारों जो की देखने में बिलकुल आम इंसान दिखयी देते हैं उनके जीवन के रहस्य को जानने व कैसे सारे किरदारों ने रहस्य से भरी हत्याओं को अंजाम दिया इसके बारे में दर्शाया है।
अगर बात करें Murder Mubarak Teaser की तो टीज़र स्टार्ट होता है पंकज त्रिपाठी को दिखते हुए जो ये बोलते हैं ” जो कत्ल करते हैं वह दिखते कैसे हैं जैसे साउथ दिल्ली की क्कोई शहजादी , ये चांदनी चौक का तबाह आशिक ,सस्पेंस फिल्मों की पुरानी ड्रीम गर्ल ,या कोई रंगीली सरफिरी सी आर्टिस् ,वो जिसकी रग रग में शाही खून बहे ,या कोई गॉसिप की तितली ,या पार्टियों का मच्छर असल में ज्यादा तर कातिल दिखने में दरिंदे नहीं होते दे आर ऑर्डिनेरी
मेन एंड वीमेन आपके मेरे जैसे हो सकता है आपके बगल की कुर्सी पर बैठे मन ही मन मुस्कुरा रहे हो खुद को बधाइयाँ दे रहे हों के भई Murder Mubarak हो ” और सारे किरदारों को दिखाते हुए टीज़र समाप्त हो जाता है।
Murder Mubarak Teaser में ही Murder Mubarak Release Date Out की गयी है। जिसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। चलिए अब जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफार्म पर ये मूवी रिलीज़ होगी।
Murder Mubarak होगी इस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़:
Murder Mubarak Movie NETFLIX पर होगी रिलीज़। फिल्म में दर्शकों को रोमांचक व एक अनोखी कहानी दिखाई जाएगी जो शुरू से आखिर तक दर्शकों को फिल्म में बांधे रखेगी।
Murder Mubarak Movie Starcast:
Murder Mubarak Movie Star cast में करिश्मा कपूर के अलावा साराअली खान,विजय वर्मा,पंकज त्रिपाठी ,संजय कपूर,टिस्का चोपड़ा,सुहैल नय्यर और डिंपल कपाडिया जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। अब देखना ये है के पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार पर्फोमन्स से फिर से दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं।अभी हाल ही में इन्होने “मैं अटल हूँ “फिल्म की है। आगे बात करते हैं Murder Mubarak Release Date Out के बारे में।
Murder Mubarak Release Date Out:
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को रिलीज़ हो रही है। अब देखना बाकी है के क्या ये मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर से भरी फिल्म लोगों का दिल जीत पाती है या नहीं।
- उम्मीद है आपको ये ब्लॉग Murder Mubarak Movie Star Cast और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए सब्सक्राइब कीजिये।
यह भी पढ़े –
- Singham Again Movie Release Date And Cast 2024: इस धमाकेदार एक्शन फिल्म में विलन के रूप में नज़र आएगा ये सितारा ?
- Kalki 2898 AD Release Date In India: फिल्म की स्टारकास्ट जानकर हो जाओगे हैरान !
- आउटस्टैंडिंग Crew Movie 2024 Review: करीना, तब्बू और कृति ने साथ मिलकर लगाया जबरदस्त कॉमेडी का तड़का।
- Sanjay Dutt Entry In Pushpa 2: सुपरस्टार संजय दत्त करेंगे अल्लू अर्जुन की फिल्म में धमाकेदार एंट्री।
- 2024 में खिलाडी कुमार करेंगे दमदार एंट्री Bade Miyan Chote Miyan Release Date And Cast: लगेगा एक्शन थ्रिलर फिल्म का तड़का।