Realme 12 Plus 5G Launch Date In India: दोस्तों लोकप्रिय मोबाइल ब्रांडों में से एक Realme भारत में Realme 12 Plus 5G फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन जल्द ही मार्किट में व अन्य शॉपिंग साइट्स पर धमाकेदार एंट्री करेगा। दोस्तों यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। चलिए आगे Realme 12 Plus 5G Launch Date In India और Realme 12 Plus 5G Price In India के बारे में अच्छे से जानते हैं।
Realme कंपनी अपना बहुप्रतीक्षित Realme 12 Plus 5G Launch Date In India मोबाइल जल्द ही लॉन्च करने वाली है ।लेकिन दोस्तों लॉन्च से पहले ही इस फोन के कुछ बेहतरीन फीचर्स ने मोबाइल प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
Realme 12 Plus 5G Price In India:
दोस्तों भारत में Realme 12 Plus 5G Price In India की कीमत सोर्सेज के अनुसार लगभग 20,000 से कम हो सकती है। यह स्मार्टफोन आपके बजट के अंदर आ सकता है। फ़िलहाल इस बढ़िया फ़ोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खास जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन जल्द ही इसके लांच होने पर इसकी कीमत का खुलासा हो जायेगा।इसके साथ ही यह फोन 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Realme 12 Plus 5G Launch Date In India:
Realme कंपनी ने Realme 12 Plus 5G Launch Date In India के रूप में भारत में एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। जो 6 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च होगा।चलिए आगे जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
Table of Contents
Realme 12 Plus 5G Features:
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो आगामी Realme 12 Plus 5G दो रंग विकल्पों में आएगा, जिन्हें क्रमशः बेज और वाइन ग्रीन और एक शाकाहारी लेदर फिनिश रंग विकल्प कहा जाता है। फोन में एक फ्लैट-एज डिज़ाइन होगा, और दोनों फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा गोलाकार कैमरा रिंग और एक फ्लैश होगा।
चलिए आगे और अच्छे से जानते हैं इसके अन्य फीचर्स को।
Realme 12 Plus 5G Processor:
रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक, Realme 12 Plus 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा। वैसे, कंपनी की Realme 11 Pro सीरीज, ओप्पो रेनो 11, लावा अग्नि 2 और कुछ अन्य फोन में भी यही प्रोसेसर देखने मिला है। चलिए जानते हैं इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में।
Realme 12 Plus 5G Camera:
Realme 12 Plus 5G के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। प्राइमरी कैमरे में 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ Sony LYT-600 शूटर मिलेगा।
इस फोन के अन्य दो कैमरों में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट 16-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर पर निर्भर करेगा।
Realme 12 Plus 5G Display:
Realme 12 Plus 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगा। और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1800×2400 पिक्सल बताया जा रहा है।
Realme 12 Plus 5G Battery:
Realme 12 Plus 5G फोन 5000 mAh बैटरी बैकअप क्षमता से लैस होगा। इसके साथ इसमें 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की संभावना है। कहा जा रहा है कि यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित Realme UI 5.0 सपोर्ट पर काम करेगा।
Realme 12 Plus 5G Specifications:
Realme 12 Plus 5G के Specifications के बारे में बात करें तो Realme के टीज़र देखने पर ये पता चलता है कि Realme 12 Plus 5G में शीर्ष पर एक पंच-होल-स्टाइल नॉच होगा, लेकिन सोर्सेज ने यह भी नोट किया कि नवीनतम मिड-रेंजर पर एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
Realme 12 Plus 5G | Specification |
---|---|
Display | 6.67-inch FHD+ AMOLED, 1800 × 2400 pixels, 120Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
RAM | Up to 12GB + 12GB virtual RAM support |
Storage | Up to 256GB |
Rear Cameras | 50MP primary (Sony LYT-600), 8MP ultra-wide, 2MP macro |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5,000mAh with 67W SuperVOOC fast charging |
Software | Android 14-based Realme UI 5.0 |
Dimensions | 163 x 75.5 x 7.9 mm |
Weight | 190 grams |
- उम्मीद है आपको ये ब्लॉग Realme 12 Plus 5G Launch Date In India Realme ला रहा है फर्स्ट एवर फ्लैगशिप लक्ज़री वॉच डिज़ाइन स्मार्टफोन।और इसमें दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। ऐसे ही ब्लॉग और शानदार जानकारी की लिए सब्सक्राइब कीजिये।
यह भी पढ़े –
- Apple Vision Pro Launch Date: Price और Specifications जानकर हो जाओगे हैरान!
- 2024 Lenovo Tab M11 Launch In India: Features और कीमत हो गयी है कन्फर्म।
- 5000 mAh बैटरी के साथ ब्रैंड न्यू Realme Narzo 70 Pro 5G Released: Price, Specifications हैं ख़ास।
- धमाकेदार स्मार्टफोन Poco X6 Neo Launch Date And Price In India: दमदार फीचर्स के साथ 2024 में हो गयी है इस फ़ोन की एंट्री।
- OnePlus Nord CE 4 5G Release Date, Price And Specifications
- 2024 में हो सकती है 500 mAh बैटरी के साथ Oppo Watch X Launch Date In India: Is OPPO Watch Worth Buying? फीचर्स जानिये।
- Vivo V30 Price And Launch Date: फीचर्स सुपर स्टाइलिश स्मार्टफोन की होने जा रही है भारतीय बाजार में एंट्री।
- Nothing Phone 2a Confirm Launch Date In India: पॉवरहाउस प्रोसेसर के साथ आने वाला दमदार स्मार्टफोन।