जल्द ही होगी Suzuki GSX-8R लॉन्च खरीदने से पहले जानिये इसके फीचर्स और इसके प्राइस के बारे में।

इस बाइक में 776 सीसी का इंजन है, जो तीन राइडिंग मोड्स – मोड A, मोड B और मोड C के साथ आता है।

यह 23 से 25 किलोमीटर का माइलेज देती है।

फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर है।

 इस बाइक के पहिए 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं और टायर्स ट्यूबलेस और रेडियल टाइप के हैं।

इसकी लॉन्चिंग की संभावना है कि भारतीय बाजार में 2024 के जुलाई से अगस्त माह के बीच हो सकती है। 

इसकी कीमत जानकारी के अनुसार 11,00,000 से 12,00,000 के बीच हो सकती है।

यह बाइक कई रंगों में उपलब्ध होगी- मेटैलिक ट्रिटन ब्लू , पर्ल इग्नाइट येलो, मेटैलिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर, मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2.